बहुविकल्पि प्रश्न
1. निम्न में प्रदीप्त वस्तु है
(a) टेबुल
(b) पौधा
(c) सूर्य
उत्तर:- (c)
2. प्रकाश किरणों के छितराने की क्रिया कहलाती है
(a) प्रकीर्णन
(b) परावर्तन
(c) अपवर्तन
उत्तर:- (a)
3. किस किरणपुंज की किरणें एक बिंदु पर मिलती है
(a) अपसारी किरणपुंज
(b) अभिसारी किरणपुंज
(c) समांतर किरणपुंज
उत्तर:- (b)
4. निम्न में कौन पारदर्शी पदार्थ है
(a) मिट्टी
(b) घीसा हुआ काँच
(c) शुद्ध जल
उत्तर:- (c)
5. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं
(a) दो
(b) चार
(c) सात
उत्तर:- (a)
6. अभिलंब और आपतित किरण के बीच बननेवाला कोण कहलाता है
(a) परावर्तन कोण
(b) आपतन कोण
(c) समकोण
उत्तर:- (b)
7. समतल दर्पण पर लम्बवत पड़नेवाली किरण के लिए
परावर्तन कोण का मान होता है
उत्तर:- (a) 90°
(b) 30°
(c) 0°
उत्तर:- (c)
8. किस प्रतिबिम्ब को पर्दे पर प्राप्त किया जा सकता है
(a) वास्तविक प्रतिबिम्ब
(b) काल्पनिक प्रतिबिम्ब
(c) आभासी प्रतिबिम्ब
उत्तर:- (a)
9. किस दर्पण में प्रतिबिम्ब पार्श्विक रुप से उलटा होता है
(a) अवतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) समतल दर्पण
उत्तर:- (c)
10. किस दर्पण का परावर्तक सतह उठा होता है
(a) उत्तल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) समतल दर्पण
उत्तर:- (a)
11. गोलीय दर्पण की फोकस दुरी उसकी वक्रता त्रिज्या की,,,,,,,,,,,,,,,,,, होती है
उत्तर:- (a) दुगनी
(b) आधी
(c) तिगुनी
उत्तर:- (b)
12. फोकस की दिशा में आपतित प्रकाश किरण परावर्तन के बाद...........के समांतर जाती है
(a) वक्रता केंद्र
(b) ध्रुव
(c) मुख्य अक्ष
उत्तर:- (c)
13. जब वस्तु अवतल दर्पण के फोकस और ध्रुव के बीच हो तो प्रतिबिम्ब............बनेगा।
(a) आवर्धित
(b) वस्तु के बराबर
(c) वस्तु से छोटा
उत्तर:- (a)
14. जब वस्तु अवतल दर्पण के वक्रता केंद्र पर हो तो उसका प्रतिबिम्ब कहाँ पर बनेगा।
(a) फोकस
(b) वक्रता केंद्र
(c) अनंत
उत्तर:-(b)
15.सौर भट्ठियों में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है
(a) उत्तल दर्पण
(b) समतल दर्पण
(c)अवतल दर्पण
उत्तर:- (c)
16. साइड मिरर के रुप में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है
(a) उत्तल दर्पण
(b) समतल दर्पण
(c)अवतल दर्पण
उत्तर:- (a)
17. किस दर्पण का दृष्टि क्षेत्र बड़ा होता है
(a) उत्तल दर्पण
(b) समतल दर्पण
(c)अवतल दर्पण
उत्तर:- (a)
18. उत्तल दर्पण की फोकस दुरी.......होती है
(a) ऋणात्मक
(b) धनात्मक
(c) शून्य
उत्तर:- (b)
19. दर्पण सूत्र..........होता है
(a) 1/v - 1/u =1/f
(b) 1/u - 1/v = 1/f
(c) 1/v + 1/u = 1/f
उत्तर:- (c)
20. दर्पण के लिए आवर्धन,m =
(a)-v/u
(b) v/u
(c) -u/v
उत्तर:- (a)
I've completed B.Sc (physics). I'm working as a teacher since 2015. I've great interest in science and mathematics. This blog deals with science and mathematics solutions. Students can enjoy their study with the help of this blog. Thank you dears......
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मानव नेत्र
बहुविकल्पि प्रश्न 1. मानव नेत्र में लेंस होता है (a) समतल लेंस (b) उत्तल लेंस (c) अवतल लेंस उत्तर:- (b) 2. मानव नेत्र में...
-
लघु उत्तरीय प्रश्न 1. अपसारी, समांतर और अभिसारी किरणपुंज से आप क्या समझते हैं ? उत्तर- अपसारी किरणपुंज :- वह किरणपुंज जिसकी क...
-
बहुविकल्पि प्रश्न 1. एक माध्यम से दुसरे माध्यम में प्रकाश के जाने पर दिशा परिवर्तन की घटना को ...........कहते हैं (a) परावर्तन ...
-
बहुविकल्पि प्रश्न 1. मानव नेत्र में लेंस होता है (a) समतल लेंस (b) उत्तल लेंस (c) अवतल लेंस उत्तर:- (b) 2. मानव नेत्र में...
No comments:
Post a Comment