Tuesday, 27 October 2020

प्रकाश का परावर्तन

बहुविकल्पि प्रश्न
1. निम्न में प्रदीप्त वस्तु है
(a) टेबुल
(b) पौधा
(c) सूर्य
उत्तर:- (c)

2. प्रकाश किरणों के छितराने की क्रिया कहलाती है
(a) प्रकीर्णन
(b) परावर्तन
(c) अपवर्तन
उत्तर:- (a)

3. किस किरणपुंज की किरणें एक बिंदु पर मिलती है
(a) अपसारी किरणपुंज
(b) अभिसारी किरणपुंज
(c) समांतर किरणपुंज
उत्तर:- (b)

4. निम्न में कौन पारदर्शी पदार्थ है
(a) मिट्टी
(b) घीसा हुआ काँच
(c) शुद्ध जल
उत्तर:- (c)

5. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं
(a) दो
(b) चार
(c) सात
उत्तर:- (a)

6. अभिलंब और आपतित किरण के बीच बननेवाला कोण कहलाता है
(a) परावर्तन कोण
(b) आपतन कोण
(c) समकोण
उत्तर:- (b)

7. समतल दर्पण पर लम्बवत पड़नेवाली किरण के लिए
परावर्तन कोण का मान होता है
उत्तर:- (a) 90°
(b) 30°
(c) 0°
उत्तर:- (c)

8. किस प्रतिबिम्ब को पर्दे पर प्राप्त किया जा सकता है
(a) वास्तविक प्रतिबिम्ब
(b) काल्पनिक प्रतिबिम्ब
(c) आभासी प्रतिबिम्ब
उत्तर:- (a)

9. किस दर्पण में प्रतिबिम्ब पार्श्विक रुप से उलटा होता है
(a) अवतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) समतल दर्पण
उत्तर:- (c)

10. किस दर्पण का परावर्तक सतह उठा होता है
(a) उत्तल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) समतल दर्पण
उत्तर:- (a)

11. गोलीय दर्पण की फोकस दुरी उसकी वक्रता त्रिज्या की,,,,,,,,,,,,,,,,,, होती है
उत्तर:- (a) दुगनी
(b) आधी
(c) तिगुनी
उत्तर:- (b)

12. फोकस की दिशा में आपतित प्रकाश किरण परावर्तन के बाद...........के समांतर जाती है
(a) वक्रता केंद्र
(b) ध्रुव
(c) मुख्य अक्ष
उत्तर:- (c)

13. जब वस्तु अवतल दर्पण के फोकस और ध्रुव के बीच हो तो प्रतिबिम्ब............बनेगा।
(a) आवर्धित
(b) वस्तु के बराबर
(c) वस्तु से छोटा
उत्तर:- (a)

14. जब वस्तु अवतल दर्पण के वक्रता केंद्र पर हो तो उसका प्रतिबिम्ब कहाँ पर बनेगा।
(a) फोकस
(b) वक्रता केंद्र
(c) अनंत
उत्तर:-(b)

15.सौर भट्ठियों में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है
(a) उत्तल दर्पण
(b) समतल दर्पण
(c)अवतल दर्पण
उत्तर:- (c)

16. साइड मिरर के रुप में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है
(a) उत्तल दर्पण
(b) समतल दर्पण
(c)अवतल दर्पण
उत्तर:- (a)

17. किस दर्पण का दृष्टि क्षेत्र बड़ा होता है
(a) उत्तल दर्पण
(b) समतल दर्पण
(c)अवतल दर्पण
उत्तर:- (a)

18. उत्तल दर्पण की फोकस दुरी.......होती है
(a) ऋणात्मक
(b) धनात्मक
(c) शून्य
उत्तर:- (b)

19. दर्पण सूत्र..........होता है
(a) 1/v - 1/u =1/f
(b) 1/u - 1/v = 1/f
(c) 1/v + 1/u = 1/f
उत्तर:- (c)

20. दर्पण के लिए आवर्धन,m =
(a)-v/u
(b) v/u
(c) -u/v
उत्तर:- (a)

No comments:

Post a Comment

मानव नेत्र

बहुविकल्पि प्रश्न 1. मानव नेत्र में लेंस होता है (a) समतल लेंस (b) उत्तल लेंस (c) अवतल लेंस उत्तर:- (b) 2. मानव नेत्र में...