Tuesday, 17 November 2020

मानव नेत्र

बहुविकल्पि प्रश्न
1. मानव नेत्र में लेंस होता है
(a) समतल लेंस
(b) उत्तल लेंस
(c) अवतल लेंस
उत्तर:- (b)

2. मानव नेत्र में प्रतिबिंब बनता है
(a) रेटिना
(b) कोर्निया
(c) पुतली
उत्तर:- (a)

3. स्पष्ट दृष्टि कि न्यूनतम दुरी होती है
(a) 50 cm
(b) 75 cm
(c) 25 cm
उत्तर:- (c)

4. नेत्र लेंस की फोकस दुरी कम होने पर दोष उत्पन्न
होता है
(a) निकट दृष्टि दोष
(b) दूर दृष्टि दोष
(c) जरा-दूरदर्शिता
उत्तर:- (a)

5. किस दोष में प्रतिबिंब रेटिना के पीछे बनता है
(a) निकट दृष्टि दोष
(b) जरा-दूरदर्शिता
(c) दूर दृष्टि दोष
उत्तर:- (c)

6. निकट दृष्टि दोष का उपचार किस लेंस से होता है
(a) अभिसारी लेंस
(b) अपसारी लेंस
(c) बायफोकल लेंस
उत्तर:- (b)

7. स्पेक्ट्रम प्राप्त होता है
(a) प्रिज़्म
(b) अवतल लेंस
(c) बायफोकल लेंस
उत्तर:- (a)

8. एक प्रिज्म कितने सतहो से घिरा होता है
(a) 6
(b) 5
(c) 4
उत्तर:- (b)

9. किस रंग का विचलन सबसे कम होता है
(a) लाल
(b) बैंगनी
(c) हरा
उत्तर:- (a)

10. किस रंग का तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है
(a) हरा
(b) बैंगनी
(c) लाल
उत्तर:- (c)

11. किस रंग का विचलन सबसे अधिकतम होता है
(a) हरा
(b) बैंगनी
(c) लाल
उत्तर:- (b)

12. कोलाॅइडीय विलयन में निलंबित कणों से प्रकाश
का प्रकीर्णन कहलाता है
(a) विवर्तन
(b) टिंडरा प्रभाव
(c) प्रिज्म
उत्तर:- (b)

13. अंतरिक्षयात्री को चंद्रमा का आकाश दिखाई देता है
(a) लाल
(b) पीला
(c) काला
उत्तर:- (c)

14. प्रकाश का तरंगदैर्ध्य मापा जाता है
(a) cm
(b) A°(angstrum)
(c) km
उत्तर:-(b)

15. तारे किसके कारण टिमटिमाते है
(a) वायुमंडलीय अपवर्तन
(b) परावर्तन
(c) विवर्तन
उत्तर:- (a)

16. श्वेत प्रकाश का अपने अवयवों में टूटने की क्रिया
कहलाती है
(a) विवर्तन
(b) वर्ण-विक्षेपण
(c) वायुमंडलीय अपवर्तन
उत्तर:- (b)

17. मानव नेत्र का दूर बिन्दु कहाँ पर होता है
(a) अनंत
(b) 25cm
(c) रेटिना
उत्तर:- (a)

18. मानव नेत्र किस गुण के कारण वस्तु को साफ-साफ
देख सकता है
(a) समंजन-क्षमता
(b) टिंडल प्रभाव
(c) जरा-दूरदर्शीता
उत्तर:- (a)

19. सूर्योदय और सूर्यास्त के बीच कितने मिनट का
अंतर है
(a) 7 मिनट
(b) 3 मिनट
(c) 4 मिनट
उत्तर:- (c)

20. काँच के लिए किस रंग का अपवर्तनांक अधिकतम
होता है
(a) हरा
(b) बैंगनी
(c) लाल
उत्तर:- (b)

No comments:

Post a Comment

मानव नेत्र

बहुविकल्पि प्रश्न 1. मानव नेत्र में लेंस होता है (a) समतल लेंस (b) उत्तल लेंस (c) अवतल लेंस उत्तर:- (b) 2. मानव नेत्र में...