Thursday, 29 October 2020

प्रकाश का अपवर्तन

बहुविकल्पि प्रश्न
1. एक माध्यम से दुसरे माध्यम में प्रकाश के जाने पर
दिशा परिवर्तन की घटना को ...........कहते हैं
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) विवर्तन
उत्तर:- (b)

2. प्रकाश का निर्वात में चाल.........होता है
(a) 300,000
(b) 225,000
(c) 200,000
उत्तर:- (a)

3. प्रकाशत: विरल माध्यम है
(a) जल
(b) तेल
(c) वायु
उत्तर:- (c)

4. प्रकाश विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाने पर
(a) अभिलंब की ओर मुड़ती है
(b) अभिलंब से दूर भागती है
(c) बिना मुड़े सीधे निकल जाती है
उत्तर:- (a)

5. पार्श्विक विस्थापन का मान किस कोण के मान के
बढने से बढ़ता है
(a) अपवर्तन कोण
(b) परावर्तन कोण
(c) आपतन कोण
उत्तर:- (c)

6. आपतित किरण और निर्गत किरण के बीच की
लम्बवत दूरी को........... कहते हैं
(a) परावर्तन विस्थापन
(b) पार्श्विक विस्थापन
(c) समकोण विस्थापन
उत्तर:- (b)

7. किसी माध्यम की प्रकाश किरण के दिशा बदलने की क्षमता........... कहलाती है
उत्तर:- (a) अपवर्तनांक
(b) समकोण विस्थापन
(c) विवर्तन
उत्तर:- (a)

8. हीरे का अपवर्तनांक होता है
(a) 1.44
(b) 2.42
(c) 1.77
उत्तर:- (b)

9. अपवर्तन का द्वितीय नियम कहलाता है
(a) स्नेल का नियम
(b) गति का नियम
(c) गुरुत्व का नियम
उत्तर:- (a)

10. प्रिज्म का अपवर्तक कोण होता है
(a) 90°
(b) 45°
(c) 60°
उत्तर:- (c)

11. उत्तल लेंस को कहा जाता है
उत्तर:- (a) अपसारी लेंस
(b) अभिसारी लेंस
(c) समतल लेंस
उत्तर:- (b)

12. लेंस का मुख्य फोकस कहलाता है
(a) प्रथम फोकस(F1)
(b) द्वितीय फोकस(F2)
(c) तृतीय फोकस(F3)
उत्तर:- (b)

13. जब किसी वस्तु को अवतल लेंस से देखा जाता है
तो उसका आकार
(a) वस्तु से बड़ा
(b) वस्तु के बराबर
(c) वस्तु से छोटा
उत्तर:- (c)

14. लेंस के लिए आवर्धन m=
(a) -v/u
(b) v/u
(c) u/v
उत्तर:-(b)

15. लेंस सूत्र होता है
(a) 1/v -1/u = 1/f
(b) 1/u - 1/v = 1/f
(c) 1/v + 1/u = 1/f
उत्तर:- (a)

16. लेंस की क्षमता का SI मात्रक होता है
(a) डाइऑप्टर
(b) प्रति मिटर
(c) न्यूटन
उत्तर:- (b)

17. उत्तल लेंस की क्षमता होती है
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) शून्य
उत्तर:- (a)

18. वस्तु दूरी होती है
(a) ऋणात्मक
(b) धनात्मक
(c) शून्य
उत्तर:- (a)

19. सभी दूरियाँ लेंस के.........से मापी जाती है
(a) ध्रुव
(b) मुख्य अक्ष
(c) प्रकाशकेंद्र
उत्तर:- (c)

20. पानी में रखा सिक्का उठा हुआ प्रतीत होता है
(a) परावर्तन के कारण
(b) अपवर्तन के कारण
(c) विवर्तन के कारण
उत्तर:- (b)

No comments:

Post a Comment

मानव नेत्र

बहुविकल्पि प्रश्न 1. मानव नेत्र में लेंस होता है (a) समतल लेंस (b) उत्तल लेंस (c) अवतल लेंस उत्तर:- (b) 2. मानव नेत्र में...